छत्तीसगढ़
वन अधिकारी पर हमला
जिले के उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र जंगलो मे अवैध कब्जों को हटाने पहुंचे तौरेगाँ के वन अधिकारी और उनके 3 अन्य अमले को 20,से 25 ग्रामीणों ने घेर कर दौडा दौडा कर लाठी डंडों से पिटा तथा कमिज और फुल पेंट निकाल कर उन्हें अधँ नग्न अवस्था वापस रवाना किया
इस अवसर पर रेंज अफसर व अन्य लोगों के जेब से मोबाइल पैसे व अन्य सामान लुटने की भी शिकायत पुलिस प्रशासन से वन अमले ने की है । वन अफसर व वन अमला का अस्पताल मे का इलाज जारी है पुलिस घटना की जानकारी लेकर एफआईआर दर्ज कर आरोपी के गरिफ्तारी का प्रयास तेज कर दी है।





