
दस दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई, पुलिस की सतर्कता से तस्करों पर कसा शिकंजा
हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया पहला आरोपी, दूसरा भागते हुए दबोचा गया
दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के निवासी, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस कार्रवाई का पूरा विवरण:
जशपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ₹45 लाख मूल्य के 1 क्विंटल 26 किलो गांजा को जब्त किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो मोटरसाइकिल के जरिए गांजा की तस्करी कर रहे थे।
घटना 2 फरवरी 2025 की है, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिले में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान थाना कुनकुरी पुलिस ने नेशनल हाईवे पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (MP 38 ZB 9254) को रोका, जिसमें एक बड़ा बंडल बंधा हुआ था। पूछताछ में चालक ने खुद को जितेंद्र सिंह (भोपाल, मध्यप्रदेश) बताया और झारखंड जाने की बात कही, लेकिन संदेह होने पर जब वाहन की तलाशी ली गई तो 53 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब ₹19 लाख आंकी गई।
आरोपी जितेंद्र सिंह ने पूछताछ में दूसरे तस्कर भवानी पवार का नाम बताया, जो उसी समय नारायणपुर की ओर गांजा लेकर जा रहा था। सूचना मिलते ही थाना नारायणपुर पुलिस ने रानिकोंबो में नाकेबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध काले रंग की मोटरसाइकिल आती दिखी, जिसके पीछे एक बड़ा गट्ठर बंधा था। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा, लेकिन उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर 73 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत ₹26 लाख आंकी गई।
गिरफ्तार आरोपी:
- जितेंद्र सिंह, पिता अनार सिंह (34 वर्ष), निवासी इमालिया स्वरूप, थाना बरेसिया, जिला भोपाल (मध्यप्रदेश)
- भवानी पवार, पिता गुलाब पवार (26 वर्ष), निवासी सामुनिया, थाना हरणगांव, जिला देवास (मध्यप्रदेश)
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कुनकुरी व थाना नारायणपुर में 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने कुल 54 पैकेट गांजा जब्त किया
तस्करी में उपयोग की गई दोनों मोटरसाइकिल भी जप्त
पुलिस की लगातार कार्रवाई से नशा माफियाओं में हड़कंप
लगातार हो रही कार्रवाई:
गौरतलब है कि 10 दिन पहले भी जशपुर पुलिस ने तपकरा थाना क्षेत्र में एक क्विंटल गांजा पकड़ा था, जिसे उड़ीसा से तस्करी कर स्विफ्ट कार से लाया जा रहा था।
पुलिस की इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी:
थाना प्रभारी कुनकुरी – उप निरीक्षक सुनील सिंह
थाना प्रभारी नारायणपुर – उप निरीक्षक सतीश सोनवानी
उप निरीक्षक संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक ढालेश्वर राम व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है। पिछले एक महीने में चार अलग-अलग मामलों में ढाई क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। तस्करों को पकड़ने के लिए मुखबिरी तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है।