छत्तीसगढ़

छठ पर्व की तैयारी का डीआईजी व एसएसपी ने लिया जायजा, घाटों पर रहेगी सख्त पुलिस चौकसी, बनेगा अस्थायी कंट्रोल रूम

Advertisement

सूरजपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रेड़ नदी स्थित मुख्य छठ घाट का निरीक्षण किया और सुरक्षा एवं व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने घाट परिसर की सफाई, लाइटिंग, गोताखोरों की तैनाती और मेडिकल टीम की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान श्री ठाकुर ने बताया कि जिले में छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। विभिन्न घाटों पर 350 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की जाएगी। साथ ही भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस की विशेष पेट्रोलिंग टीमें लगातार गश्त पर रहेंगी। रेड़ नदी छठ घाट पर एक अस्थायी पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा, जहां से पूरे कार्यक्रम की निगरानी की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नागरिक कंट्रोल रूम नंबर 9479193999 पर दे सकते हैं।

डीआईजी व एसएसपी ने छठ पूजा समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने समिति द्वारा श्रद्धालुओं और व्रतियों की सुविधा हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की और पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर छठ पूजा समिति के गणेश सोनी, सुनील विश्वकर्मा, अनिल गुप्ता, गोविंद साहू, संतोष सोनी, पंकज चौबे, प्रदीप सोनी, सुनील सोनी, संजय सोनी, श्रवण जैन, सूरज अवस्थी, मुदित जैन, विक्की मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

छठ पर्व पर भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित
छठ पर्व के मद्देनज़र सूरजपुर पुलिस ने जिले में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए 27 अक्टूबर (सोमवार) दोपहर 12 बजे से 28 अक्टूबर (मंगलवार) सुबह 10 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई है। इस अवधि में महगवां चौक से रिंग रोड कर्मा चौक, विश्रामपुर से भटगांव मार्ग तथा दतिमा से विश्रामपुर मार्ग पर भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और छठ पर्व के दौरान शांतिपूर्ण व श्रद्धामय वातावरण बनाए रखने में सहयोग दें।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button