छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को बचाया, लूटी गई बोलेरो बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

➤ पुलिस ने झारखंड ले जाए जा रहे व्यक्ति को सुरक्षित छुड़ाया, तीनों आरोपी गिरफ्तार
➤ लूटकर ले जाई जा रही बोलेरो वाहन पुलिस ने की बरामदगी
➤ आरोपियों के खिलाफ लूट और अपहरण के तहत मामला दर्ज, भेजे गए जेल

जशपुर। थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम नाटकेला में एक व्यक्ति के अपहरण और वाहन लूट की घटना सामने आई, जिसे जशपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए झारखंड के राजपुर, जिला बलरामपुर से सुरक्षित छुड़ा लिया। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नाटकेला निवासी सुबिल कुमार भगत ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 24 फरवरी 2025 की रात अपने दोस्त परबिल भगत के साथ बोलेरो वाहन (JH01CR 5277) में महादेवदांड गया था। वहां से लौटते समय, परबिल भगत को शौच की जरूरत होने पर वे ग्राम महुआडीह में रुके। सुबिल भगत जब वापस आया तो देखा कि गाड़ी समेत परबिल भगत गायब था।

फोन पर संपर्क करने पर परबिल भगत ने बताया कि ग्राम घुघरी के तीन युवकों—अतुल एक्का, शाहिद कुजूर और सचिन टोप्पो ने उसे जबरन गाड़ी से उतारकर मारपीट की और चोरी का आरोप लगाते हुए बोलेरो लूटकर उसमें बैठाकर नेतरहाट (झारखंड) की ओर ले जा रहे हैं।

पुलिस ने रेस्क्यू कर अपहृत को छुड़ाया, बोलेरो भी बरामद

घटना की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायाएसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी आरएस पैंकरा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। तकनीकी सहायता के जरिए आरोपियों का पीछा किया गया और राजपुर, जिला बलरामपुर (झारखंड) में पुलिस ने अपहृत परबिल भगत को सकुशल छुड़ा लिया। साथ ही लूटी गई बोलेरो भी बरामद कर ली गई।

आरोपियों पर लूट और अपहरण का केस दर्ज

पुलिस ने आरोपियों—
✅ अतुल एक्का (26 वर्ष), पिता विजय एक्का
✅ शाहिद कुजूर (24 वर्ष), पिता पोलिकार्फ कुजूर
✅ सचिन टोप्पो (26 वर्ष), पिता तदयूस टोप्पो
तीनों निवासी ग्राम घुघरी, थाना बगीचा, जिला जशपुर के खिलाफ बीएनएस की धारा 309(4)(6), 140(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद 25 फरवरी 2025 को आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

✅ थाना प्रभारी आरएस पैंकरा
✅ सहायक उप निरीक्षक नरेश मिंज
✅ आरक्षक आशीष मिंज

पुलिस की तत्परता से न केवल अपहृत व्यक्ति को बचाया गया, बल्कि लूटी गई बोलेरो भी बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में बेहद मुस्तैदी और कुशल रणनीति से कार्रवाई की, जिससे बड़ी घटना टल गई।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button