छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं एसपी ने कटघोरा व पोड़ी उपरोड़ा में मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेने एवं मतदान प्रकिया की बारीकियों को समझने के दिये निर्देश

कोरबा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत एवं एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग को गम्भीरता से लेने एवं मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह से समझने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए सभी इसका विशेष ध्यान रखें। कटघोरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पोड़ी उपरोड़ा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने मतदान कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए ट्रेनिंग का लाभ उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मतदान कर्मियों से पूर्व में विधानसभा व लोकसभा निर्वाचन कार्य के दौरान मतदान केंद्रों में सुविधाओं में रही कमी के सम्बंध में जानकारी लेते हुए सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अवगत कराने की बात कही। जिससे उन कमियों के समय पर निराकरण किया जा सके।

उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेने एवं मतदान प्रक्रिया की बारीकियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान सम्बंधित विकासखण्ड के एसडीएम, तहसीलदार, मास्टर ट्रेनर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र/सुरजीत/

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button