छत्तीसगढ़

कुम्भ में श्रद्धालुओं की मौतों पर भाजपा ने गहरा दुख जताया

Advertisement

अब बस करो, योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो, की मांग

लखनऊ । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा. गिरीश एवं राज्य सचिव का. अरविन्द राज स्वरूप ने ‘अव्यवस्थाओं के महाकुम्भ’ में बड़े पैमाने पर हुयी जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि और प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाओं का इजहार किया है।
भाकपा ने प्रत्येक मृतक आश्रित को रु. 50 लाख की सहायता राशि प्रदान करने तथा घायलों का संपूर्ण इलाज कराने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की है।

भाकपा नेताओं ने कहा कि शुरू के दिन से ही इस बार कुम्भ अव्यवस्थाओं, लंपटई और भ्रष्टाचार का शिकार रहा। डबल इंजन सरकार, भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों ने हर प्रयास किया कि अधिकाधिक लोग कुम्भ में पहुंचें। जबकि भीड़ को संभालने के लिए व्यवस्थाएं बेहद लचर थीं। तो भयंकर हादसा तो होना ही था। और होगया।

नेताद्वय ने कहाकि योगी आदित्यनाथ और अन्य ने कुम्भ को अपनी पार्टी के कट्टरपंथ और विभाजनकारी राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। सारा प्रशासन उसी एजेंडे को पूरा करने में लगा था। जनता और व्यवस्थाओं की किसी को फिक्र नहीं थी। हाथरस में एक कथित धार्मिक आयोजन और कल ही बड़ौत के धार्मिक आयोजन में हुये हादसे में हुयी दर्दनाक मौतों से किसी ने कोई सबक नहीं सीखा।

धर्मपरायण जनता को आस्था के नाम पर धर्मान्धता के सागर में धकेल दिया गया है। उसी पर भाजपा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकती है।इस घटना का सबसे शर्मनाक पहलू यह है कि सरकार और उसका पिट्ठू मीडिया पूरी घटना से ध्यान बंटाने में लगे रहे और घटना में मृतकों और घायलों की सही संख्या बताने से बचते।

धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को राजनीति का अखाड़ा बनाने, योगी सरकार में एक के बाद एक होरही लोमहर्षक दुर्घटनाओं और जंगल राज के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं और हर स्तर पर उठायेंगे नेताद्वय ने कहा है।
अब बस करो, योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो! अभियान सबको साथ लेकर चलाया जायेगा।

डा. गिरीश, राष्ट्रीय सचिव
अरविन्द राज स्वरूप , राज्य सचिव, उत्तर प्रदेश
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button