
छाल कटाईपाली सी:- छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के दावेदारी ने मजबूती के साथ अपनी-अपनी दावेदारी रख रही हैं वहीं आदर्श आचार संहिता लगने के बाद धर्म जयगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटाई पाली (सी) के सरपंच पद को लेकर कांग्रेस के पूर्व जनपद पंचायत सदस्य रोहित राठिया ने अपनी देवदारी करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ऋतुराज ठाकुर और विधायक लालजीत सिंह राठिया के चाहिते रोहित राठिया को सरपंच पद के देवदारी सोपी है वहीं सीट के लिए दावेदारों का होड़ मची हुई है।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत के क्षेत्र से रोहित राठिया युवा नेता का चर्चा का विषय क्षेत्रों में बनी हुई है। ग्राम पंचायत कटाईपाली सी (सरपंच पद) के लिए एक पढ़े लिखे और योग्य प्रबल दावेदार उम्मीदवार होंगे।
आपको बता दें,रोहित राठिया पिता श्री सिंगराज राठिया के पुत्र है जोकि रोहित राठिया उनके छोटा पुत्र है ग्रामपंचायत कटाईपाली सी के युवा नेता आमजनताओं की निःस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहता है लोगों के हितों में काम करना है। और वहीं पंचायत के जनताओं के दिलों में जगह बनाकर चर्चा का विषय बन गये हैं। क्षेत्र के आमजनों का कहना है, कि रोहित राठिया का लोगों के साथ मधुर व्यवहार, शालिनता, संघर्षशील, और ईमानदार व्यक्तित्व के हैं। जिन्होंने आमजनताओं के हर सुख दुःख एवं हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर तत्काल लोगों के बीच पहुंच कर हर समस्याओं का समाधान कराने में सहायक साबित हुए हैं। और इन्हीं सब खूबियों के वजह ही आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गये हैं।
बता दें,इसकी भनक हम तक पहुंचा,तो हमने सीधे रोहित राठिया से संपर्क कर जायजा लेने पहुंचे,तो उन्होंने मधुर भरे शब्दों में चुनावी संबंध में कहा कि मैं एक साधारण छोटा कार्यकर्ता हूं, और अभी हमने अपने वरिष्ठ ग्राम पंचायत कार्यकर्ताओं से यही सीखा है, कि लोगों का नि: स्वार्थ भाव से सेवा कर लोगों को उनकी असल पहचान कराना, उनके अधिकार के प्रति जागरूक कराना,मुलभूत समस्याओं को दूर करना और साथ ही क्षेत्र के विकास कार्य को प्रगति पर लाना। और यही हमारी प्रमुखता रही है। और साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत कटाईपाली (सी) केअश्रित ग्राम लोटन के सहयोग और क्षेत्रवासियों की मुख्य समस्या का सुधार एवं समुचित विकास करने का काम करते रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि एवं जनता उन्हें चयन करती है तो जीतने के बाद ग्राम पंचायत अंतर्गत सभी क्षेत्र और वहीं सीट के लिए दावेदारों का होड़ मची हुई है।