छत्तीसगढ़

सड़क हादसे रोकने पहल: बलरामपुर में आवारा मवेशियों का रेस्क्यू, गौशाला में किया गया सुरक्षित आश्रय

Advertisement

बलरामपुर। जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों और शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन ने आवारा मवेशियों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की मुहिम शुरू की है। इस कड़ी में रविवार को फाउंडेशन की टीम ने नगर पालिका और प्रशासन के सहयोग से बलरामपुर शहर से 11 मवेशियों को रेस्क्यू कर बासेन स्थित गौ सेवा आश्रम में पहुंचाया।



इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष लोधी राम एक्का, सीएमओ प्रणव राय, पुलिस बल और बड़ी संख्या में नगरवासी भी मौजूद रहे।



राष्ट्रीय राजमार्ग 343 सहित जिले की मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशियों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रही हैं, जिनमें न केवल राहगीरों की जान जाती है बल्कि मवेशियों की भी मौत हो जाती है। खासकर शाम के समय इनकी संख्या इतनी बढ़ जाती है कि वाहन निकलना मुश्किल हो जाता है।


इसी समस्या के समाधान के लिए रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन ने बासेन में गौशाला स्थापित की है, जहां एक साथ 200 से अधिक मवेशियों को रखने और उनके लिए चारा-पानी की व्यवस्था की गई है। इस पहल से सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और मवेशियों को सुरक्षित आश्रय देने की उम्मीद जताई जा रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button