हत्या के प्रयास के मामले का आरोपी गिरफ्तार

:- थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
:- आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं घटना मे प्रयुक्त टांगी किया गया जप्त।
:- गंभीर अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया रेशम बाई साकिन मठपारा थाना मणीपुर द्वारा दिनांक 20/08/25 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 19/08/25 कों पड़ोस का ईश्वर चौबे प्रार्थिया से 2000 रूपये जबरन मांग रहा था नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए अपने कब्जे मे छुपा कर रखे टांगी से वार कर गंभीर चोट कारित किया है, जिससे प्रार्थिया गंभीर रूप से घायल हो गयी है,
चोट एवं दर्द के कारण ठीक से घटना के बारे मे नहीं बता पा रही थी जो आहता का मुलाहिजा फॉर्म भरकर मुलाहिजा एवं अग्रिम इलाज हेतु रवाना किया गया इलाज के दौरान बोल पाने मे सक्षम होने पर पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल रवाना होकर आहता से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ कर मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी ईश्वर चौबे के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी चाक किया बाद थाना वापस आकर नम्बरी अपराध क्रमांक 228/2025 धारा 109 (1) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा आहता का कथन, गवाहों के कथन एवं घटना स्थल निरीक्षण कर प्रकरण सदर के आरोपी ईश्वर चौबे का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश ईश्वर चौबे कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम **ईश्वर चौबे आत्मज स्व. संग्राम चौबे उम्र 36 वर्ष साकिन नवानगर (नवापारा) थाना दरिमा हा.मु. मठपारा लक्ष्मीपुर थाना मणीपुर* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी के पड़ोस मे रेशम बाई निवास करती है जो अपने इलाज के लिए नगदी रकम अपने पास रखना बताई थी,
जो घटना दिनांक कों आरोपी प्रार्थिया से 2000/- रुपये माँगने एवं उपरोक्त रकम आहता द्वारा नहीं देने पर आवेश मे आकर टांगी से वार कर गंभीर चोट कारित किया जाना स्वीकार किया, आहता के गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपी द्वारा प्रार्थिया के पास रखे रकम 11000/- रुपये लेकर मौक़े से भाग गया, जो आरोपी द्वारा उक्त रकम खर्च हो जाना बताया गया है, प्रकरण में धारा 309(6) बीएनएस का अपराध घटित होने पाये जाने से प्रकरण में उक्त धारा जोडी गई है। आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विजय रवि, आरक्षक सतेंद्र दूबे, अतुल मिश्रा, पवन यादव, अनिल सिंह,कुश सोनी, सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे।





