छत्तीसगढ़

नशीली इंजेक्शन बिक्रेता एवं सप्लायर से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन जप्त, विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 4 को चौकी बसदेई पुलिस ने पकड़ा

Advertisement

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा निरंतर अवैध कारोबार व सूखा नशा के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 19.10.2025 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सिरसी जूनापारा निवासी राही खान अपने घर के पास अवैध रूप से नशीली इंजेक्शन अत्यधिक मात्रा में बिक्री करने हेतु रखा है।

सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश देकर राही खान को पकड़ा जिसके कब्जे से 38 नग एविल इंजेक्शन व 10 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन जप्त किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि ग्राम जमड़ी के पवन पाटिल, मोहरमनियां, 1 अन्य व्यक्ति तथा एक अपचारी बालक के पास से कई बार खरीद कर बिक्री हेतु लाना बताया। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर मोहर मनिया को पकड़ा जिसके कब्जे से 118 नग एविल इंजेक्शन, 134 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन जप्त किया गया वहीं आरोपी पवन पाटिल एवं एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को भी पकड़ा गया।

मामले में कुल 300 नग नशीली इंजेक्शन कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये का जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी राहीखान पिता स्व. रकीब खान उम्र 40 वर्ष ग्राम सिरसी, चौकी बसदेई, पवन पाटिल पिता स्व. मानसाय उम्र 18 वर्ष 4 माह, मोहर मनिया पति मानसाय उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम जमड़ी, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया वहीं विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक अलका टोप्पो, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, अशोक केंवट, अनिल विश्वकर्मा, अशोक सिंह, रामकुमार सिंह व महिला आरक्षक पूनम सिंह सक्रिय रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button