छत्तीसगढ़
मेंस यूनियन के डिविजनल कॉर्डिनेटर मनोज सिंह का मनाया गया जन्मदिन बहुत धूम धाम से
चक्रधरपुर। साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के चक्रधरपुर डिवीजन के डिविजनल कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह का जन्मदिन टाटानगर ब्रांच 1 कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि रेलवे कर्मचारियों हित को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों से सु संपर्क और तालमेल स्थापित कर काम कर कर्मचारियों का अधिकार दिलाने और मेंस यूनियन को प्रगति की ओर ले जाने का प्रयास करना है।
इस अवसर पर डिविजनल कोऑर्डिनेटर श्री सिंह ने आह्वान किया है कि यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं का जन्मोत्सव इसी प्रकार ब्रांच ऑफिस में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में डिविजनल रनिंग शाखा के अध्यक्ष एस के फरीद,कोषाध्यक्ष एस के गिरि सहसचिव ज्ञानी ज्ञानेंद्र के अलावा टाटा ब्रांच -1 के सेक्रेटरी संजय सिंह एवं तमाम कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।