
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई कुल 02 नग दुपहिया वाहन किया गया बरामद
पुलिस टीम द्वारा दुपहिया वाहन चोरी के मामलो मे की जा रही त्वरित कार्यवाही
आरोपी मुकेश उर्फ़ छोटू चेरवा पूर्व मे चोरी की घटना कारित किया हैं, आरोपी आदतन किस्म का युवक हैं।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दशगेंद्र सिंह साकिन बिल्हा बिलासपुर हाल मुकाम थाना सीतापुर द्वारा दिनांक 27/12/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 26/12/24 को दोपहर मे कलाकेंद्र मैदान कोर्ट तरफ गेट पास से प्रार्थी का अपाचे मोटरसायकल क्रमांक सीजी/10/ बी.ई./0930 कों किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं,
प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 918/24 सदर धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, दूसरे प्रकरण मे प्रार्थी गुलफाम आलम साकिन बाबूपारा थाना मणीपुर दिनांक 27/12/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/12/24 कों प्रार्थी अपनी पैशन प्रो मोटरसायकल से अपने परिवार के साथ कलाकेंद्र मैदान मीना बाजार गया था,
प्रार्थी पार्किंग स्थल मे पैशन प्रो क्रमांक सीजी/15/सी डी/9493 कों खड़ी कर अन्दर चला गया जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 920/24 धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि रजपुरी खुर्द निवासी मुकेश उर्फ़ छोटू चेरवा चोरी का अपाचे मोटरसायकल रखा हैं, जिस पर संदेही का पता तलाश कर स्कूल रोड़ से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम मुकेश उर्फ़ छोटू चेरवा उम्र 21 वर्ष साकिन रजपुरी खुर्द थाना अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर कला केंद्र मैदान कोर्ट तरफ गेट के पास से अपाचे मोटरसायकल चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,
प्रार्थी के निशानदेही पर ठनगनपारा रोड़ किनारे से अपाचे मोटरसायकल बरामद किया गया, आरोपी द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी पूर्व मे भी चोरी के मामलो के शामिल रह चुका हैं, आरोपु आदतन किस्म का युवक हैं।
दूसरे प्रकरण मे दौरान विवेचना पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि इमरान आलम जो डिंडो निवासी हैं और अम्बिकापुर आयन मार्ग मे रहता हैं, चोरी का पैशन प्रो मोटरसायकल चलाते देखा गया हैं, जिस पर संदेही का पता तलाश कर हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम इमरान आलम उम्र 22 वर्ष साकिन डिंडो चौकी डिंडो बलरामपुर हाल मुकाम आयान मार्ग थाना अम्बिकापुर का होना बताया,
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर पैशन प्रो मोटरसायकल चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, प्रार्थी के निशानदेही पर रिंग रोड़ बौरी तालाब के पास से पैशन प्रो मोटरसायकल बरामद किया गया, आरोपी द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार,उप निरीक्षक संपत पोटाई, प्रधानआरक्षक विजय रवि, सतीश उपाध्याय , आरक्षक विवेक राय, रमन मण्डल, नितिन सिन्हा सक्रिय रहे