कलेक्टर एवं सीईओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर का किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य सुविधाओं पर मरीजों से संवाद कर लिया फीडबैक
अम्बिकापुर, 1 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने आज लुण्ड्रा विकासखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धौरपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और मरीजों से आत्मीय संवाद कर उनकी स्थिति एवं मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर श्री भोसकर एवं सीईओ श्री अग्रवाल ने पुरुष एवं महिला वार्ड का अवलोकन किया तथा मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर एम्बुलेंस सुविधा, चिकित्सा सुविधा, दवाई की उपलब्धता एवं अस्पताल पहुंचने की प्रक्रिया के बारे में फीडबैक लिया। मरीजों के परिजनों ने बताया कि 108 एवं 112 डायल करने के पश्चात एम्बुलेंस गांव तक पहुंची और मरीजों को सुगमता से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मरीज के परिजनों ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर अपनी संतुष्टि जाहिर की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बीएमओ सहित समस्त चिकित्सा स्टाफ को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा भंडारण, ओपीडी की स्थिति, स्टाफ की उपलब्धता एवं प्रसव उपरांत देखभाल व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही, मातृ वंदना योजना के लाभों के प्रति लाभार्थियों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बसंत मिंज, खाद्य अधिकारी श्री एस.बी. कामटे, डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र, बीएमओ डॉ राघवेंद्र सिंह ,जनपद पंचायत की सीईओ सुश्री प्रीति भगत, बीपीएम श्री ऋतुराज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





