दुकान मे ज्वलनशील पदार्थ फेककर आगजनी कर क्षति कारित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, मामले मे 03 आरोपी किये गये गिरफ्तार

थाना कोतवाली एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
आरोपियों के कब्जे से ज्वलनशील पदार्थ डीजल ले जाने मे प्रयुक्त किया गया झोला किया गया बरामद।
गिरफ्तार आरोपी तन्नू सोनवानी उक्त दुकान मे दुबारा आगजनी की घटना कारित किया था, जिस पर आरोपी के विरुद्ध अन्य दर्ज मामले मे की जा रही कार्यवाही।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से आगजनी मे प्रयुक्त सीढ़ी एवं बोतल पूर्व मे किया गया था जप्त।
आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी प्रकाश चन्द्र पाण्डेय साकिन अग्रसेन वार्ड देवेश्वर कालोनी थाना कोतवाली अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 24/12/24 कों सूचना मिला कि प्रार्थी के अग्रसेन वार्ड स्थित दुकान मे आग लग गया है तब प्रार्थी मोहल्ले वासियों के साथ जाकर देखा तो इसकी दुकान में आग लगकर जल रहा था, तब प्रार्थी अपने मोहल्ले वासिंयों के साथ मिलकर हैण्ड पम्प से पानी भरकर दुकान में लगी आग को बुझाये।
दुकान में आग लगकर जलने से दुकान का कास्मेटिक सामान, दुकान के सामने का शीशा व एल्युमिनियम, पंखा का वायरिंग कुल 4 लाख 50 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। दुकान से आग बुझाने के बाद देखने से दुकान के अंदर नुकसानी मिला व दुकान छज्जा से 2 बोतल मिला जिसमें डीजल तेल का अवशेष है, एवं दुकान के शटर मे डीजल पड़ा हुआ हैं,
तथा अगल बगल की सीसीटीव्ही फुटेज में एक व्यक्ति मुंह में मास्क पहनकर दुकान के पास आते जाते दिख रहा है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आगजनी क्रमांक 18/2024 दिनांक 25/12/24 कायम कर जांच में लिया गया,
जांच पर 03 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रकाश चंद पाण्डेय के सर्वेश्वरी सौन्दर्य प्रशाधन मे कास्मेटिक स्टोर्स में आग लगाया जाना पाया गया जो दिनांक 03/01/25 कों थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 06/25 धारा 326(जी) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया, दूसरे प्रकरण मे भी दिनांक 03/01/25 कों प्रार्थी के कॉस्मेटिक दुकान मे ज्वलनशील पदार्थ फेक कर आगजनी की घटना कारित किये जाने पर थाना कोतवाली मे दिनांक 03/01/25 कों अपराध क्रमांक 08/25 धारा 326(जी)बी. एन. एस.का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन मे आरोपियों का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान विवेचना मामले मे पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया घटनास्थल से दो बोतल जिसमे डीजल का अवशेष पाया गया एवं घटना मे प्रयुक्त सीढ़ी जप्त किया गया,
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास का सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर मामले के संदेहियो की पहचान कर मुखबीर सूचना पर संदेहियो कों हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) छोटू चौधरी आत्मज कृष्णा चौधरी उम्र 26 वर्ष सस्किन नवागढ़ हाथी पखना के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर (02) तन्नू सोनवानी आत्मज चन्द्रमा सोनवानी उम्र 26 वर्ष साकिन नवागढ़ हाथी पखना के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर (03) समीर खान उर्फ़ गजनी आत्मज नसीम खान उम्र 19 साकिन महामाया मंदिर के पास थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताये,
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर प्रार्थी के दुकान मे आगजनी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर घटना के दौरान ज्वलनशील पदार्थ डीजल ले जाने मे प्रयुक्त किया गया झोला बरामद किया गया हैं, गिरफ्तार आरोपी तन्नू सोनवानी उक्त दुकान मे दुबारा आगजनी की घटना कारित किया था,
जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 08/25 धारा 326 (जी) बी. एन.एस. के तहत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ डीजल ले जाने मे उपयोग किया गया झोला बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक सदरक लकड़ा, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, अमित विश्वकर्मा, आनंद गुप्ता, राहुल सिंह, संजीव चौबे, दीपक दास, विवेक राय, रमन मण्डल, नितिन सिन्हा, लालभुवन सिंह सक्रिय रहे।