
नकटी डैम में शौचालय तथा सीढ़ी का निर्माण शीघ्र किया जाएगा – सन्नी उरांव
चक्रधरपुर। बंदगांव- पश्चिम सिंहभूम जिला के सुप्रसिद्ध नकटी डैम में 2 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं पिरु हेम्ब्रम ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़ कर किया. इस मौके पर सन्नी उरांव ने कहा कि ने कहा कि नकटी डेम का सर्वांगीण विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा डेम तक जाने में लोगों को काफी दिक्कत होती थी .
खास कर बरसात के दिनों में तो सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता था.जिसको लेकर विधायक जी से सड़क निर्माण कराने की मांग ग्रामीणों ने किया था. विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से यहां सड़क बनाया जा रहा है .उन्होंने कहा शीघ्र ही नकटी डेम तक जाने के लिये सीढ़ी एवं शौचालय का भी निर्माण किया जायेगा.
जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.उन्होंने कहा यहां बिजली लाने का भी प्रयास किया जा रहा है.जिससे यहां स्ट्रीट लाइट लगाया जा सके.उन्होंने कहा आने वाले समय मे यहां काफी विकास दिखाई देगा.
विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा कि बंदगांव प्रखंड का विकास विधायक सुखराम उरांव के सौजन्य से काफी हो रहा है.उन्होंने कहा यहां पुल, पुलिया, सड़क समेत काफी विकास कार्य हो रहे हैं.
नकटी डेम तक जाने के लिये 2 किलोमीटर सडक निर्माण की मांग काफी पुरानी थी.विधायक के प्रयास से यहां सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है.जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है.इस मौके पर रंजीत मंडल, ताराकांत सिजुई,लालू महतो,दुम्भी सुरीन,पहलवान महतो,दुखन सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।