छत्तीसगढ़रायगढ़

जेसीआई रायगढ़ सिटी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

रायगढ़ :  5 जनवरी 2025 – जेसीआई रायगढ़ सिटी के वर्ष 2025 के कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होटल श्रेष्ठ में भव्यता और गरिमा के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ पत्रकार, पास्ट प्रेसिडेंट गैलेक्सी, एवं संस्था के समर्पित सदस्य उपस्थित रहे।

🔹 मुख्य अतिथिZVP जेसी रोहन शाह
🔹 इंस्टालेशन ऑफिसरजेसी स्वराज टेम्बे
🔹 चीफ गेस्टPNP जेसी अर्पित हाथी

समारोह की मुख्य बातें:
✔ पूर्व अध्यक्ष HGF सीए विकास अग्रवाल ने वर्ष 2024 के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया।
✔ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने जेसीआई की वैश्विक पहल और समाज के विकास में योगदान पर प्रकाश डाला।
✔ नए अध्यक्ष JFS जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी) एवं उनकी कार्यकारिणी टीम ने शपथ ग्रहण किया।

2025 कार्यकारिणी टीम:

📌 अध्यक्षJFS जेसी आकाश अग्रवाल
📌 सेक्रेटरीजेसी सीए गुलशन अग्रवाल
📌 ट्रेजररजेसी सीए अमित अग्रवाल
📌 वीपी मैनेजमेंटजेसी अनुज बिरमीवाल
📌 वीपी बिजनेससीए अमन अग्रवाल
📌 वीपी ट्रेनिंगजेसी अर्पित अग्रवाल
📌 वीपी पी.आर. मार्केटिंगसीए अमन मित्तल

इस अवसर पर संस्था के नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई, जिसमें जेसी स्पर्श गर्ग, अनुज केडिया, शुभम गोयल, संयम अग्रवाल, संकेत अग्रवाल, विशाल अग्रवाल सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

संस्था की प्रतिबद्धता

जेसीआई रायगढ़ सिटी ने समाज सेवा, व्यक्तित्व विकास, और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के समापन में संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम की जानकारी साझा की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button