
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक एवम गंगा जमुनी तहज़ीब की हृदय स्थल रायगढ़ ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब आस्था और परंपरा एक साथ चलें, तो दृश्य केवल कोई जुलुश या शोभायात्रा का नहीं, बल्कि भक्ति और संस्कृति के महासागर का होता है।
इस वर्ष की रामनवमी शोभायात्रा न केवल अपने भव्य स्वरूप के लिए उल्लेखनीय रही, बल्कि देश के कोने-कोने से आए कलाकारों और सर्व सामाजिक संगठनों के माध्यम से यह यात्रा श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत मिसाल भी बनी।
इसी कड़ी मे हर साल की तरह इस साल भी हिंदू मुस्लिम एकता का उदाहरण पेश करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र मदरसा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा चांदनी चौंक में गुलाब जल एव फूल मालाओं से शोभायत्रा मे शामिल सभी रामभक्तों का भव्य स्वागत किया गया एवं चॉकलेट, बिस्किट वा शीतल जल पिला कर सभी रामभक्तों को रामनवमी की बधाई वा शुभकामनायें देकर गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल पेश की गई ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र मदरसा प्रकोष्ठ के विभाग संयोजक श्री चिंटू साबरी जी, हैदर खान, नियाज़ खान, सत्तार हुसैन, जफ़र मलिक एवं पार्षद अमित शर्मा जी, पार्षद श्रीमती अन्नू सारथी, ननकून निषाद वा सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
और सभी ने यह भी तय किया की हर बार, हर साल सर्वसमाज के द्वारा सभी प्रकार के कार्यक्रमों में हम सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और अपना योगदान देंगे जिससे हमारे शहर की गंगा जमुना तहजीब की परम्परा वा भाईचारा हमेशा बना रहे ।