
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विकास कार्य को लेकर विभिन्न तिथियों में कई ट्रेंने र्दद रहेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार
ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से सितंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 18110 इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 28 सिंतबर तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 17008 दंरभंगा सिकंदराबाद एक्सप्रेस 10 ,13,17 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 17007 सिकंदराबाद, धनबाद एक्प्रेस 10,14,17 और 21 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 20828 संतरागाछी जबलपुर एक्प्रेस 11 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर संतरागाछी एक्सप्रेस 12 सितंबर को रद्द रहेगी ।
ट्रेन नंबर 20822 संतरागाछी पुणे एक्सप्रेस 14 और 21 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 20821 पुणे संतरागाछी एक्सप्रेस 16 और 23 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस 13 और 20 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22844 पटना बिलासपुर एकसप्रेस 15 और 22 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस 13 सितबर और 20 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12869 मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस 15 और 22 सितंबर को रद्द रहेगी।
बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा मुंबई मेल 10 सितंबर से 22 सितंबर तक परिर्वतित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, रायपुर मार्ग से होकर जाएगी।
ट्रेन नंबर 12809 मुंबई हावड़ा मेल 10 सितंबर से 22 सितंबर तक रायपुर, टिटलागढ़ झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 10 से 22 सिंतबर तक परिर्वतित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, रायपुर होकर चलेगी।
ट्रेन नंबर 12129 पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 10 से 22 सितंबर तक परिर्वतित मार्ग रायपुर, टिटलागढ और रायपुर होकर चलेगी।
शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिन होकर चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 08861/08862 गोंदिया झारसगुड़ा गोंदिया मेमू 10 से 28 सितंबर तक बिलासपुर तक ही जाएगी और बिलासपुर से ही वापस रवाना होगी।