जुआ एक्ट के मामले मे कुल 07 आरोपी गिरफ़्तार, 24050/- रुपये नगद रकम बरामद

:- थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
:- पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कब्जे से ताश के 52 पत्ते, नगद रकम 24050/- रुपये, एलईडी बल्ब, 01 नग दरी किया गया जप्त।
:- ग्राम कलचा मे सार्वजानिक स्थान पर आरोपियों द्वारा खेला जा रहा था जुआ।
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 16/08/25 कों थाना उदयपुर पुलिस टीम कों दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कलचा उदयपुर मे सार्वजानिक स्थान मे कुछ व्यक्ति रुपये पैसे के हार-जीत का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से कट पत्ती नमक जुआ खेल रहे है।
⏩ सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी कर कुल 07 आरोपियों कों मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया,आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) सोमारु पैकरा आत्मज दशरथ पैकरा उम्र 37 वर्ष साकिन पार्वतीपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर
(02)जावेद कच्छी आत्मज रफीक कच्छी उम्र 40 वर्ष साकिन बैकुंठपुर जिला कोरिया
(03) राजेश कुमार आत्मज केदारनाथ उम्र 42 वर्ष साकिन सतपता थाना बिश्रामपुर जिला सूरजपुर
(04) तीरथ राजवाड़े आत्मज स्व. महुआ राजवाड़े उम्र 38 वर्ष साकिन सपकरा थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर
(05) संजय कुमार नाविक आत्मज स्व. राजकुमार उम्र 29 वर्ष साकिन दवनकरा चंदौरा जिला सूरजपुर
(06) विनय यादव आत्मज बैजनाथ उम्र 35 वर्ष साकिन तोनी थाना पस्ता जिला बलरामपर
(07) कमलेश कुमार आत्मज श्रीराम उम्र 34 वर्ष साकिन सिरमिना थाना पसान जिला कोरबा का होना बताये आरोपियों के कब्जे से कुल 24050/- रुपये नगद एवं ताश का 52 पत्ता, एलईडी बल्ब, 01 नग दरी जप्त किया गया हैं,
आरोपियों का कृत्य सदर धारा का होना पाये जाने से थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 131/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक अजय शर्मा, रविन्द्र साहू, कृष्णा सिंह, वीरेंद्र सिंह, सूरजबली सिंह सक्रिय रहे।