सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने के 04 मामलो मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही

थाना मणीपुर एवं थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा 36 च आबकारी एक्ट के तहत 04 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही, सरगुजा पुलिस का यह अभियान आगे भी रहेगा जारी
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, अभियान के तहत थाना मणीपुर एवं थाना गांधीनगर द्वारा 36 च आबकारी एक्ट के तहत कुल 04 प्रकरण दर्ज किया गया।
थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज के पीछे बाबू पारा आम जगह मे शराब का सेवन कर रहे आरोपी (01)राकेश यादव उम्र 26 वर्ष साकिन बाबूपारा थाना मणीपुर (02) शुभम यादव उम्र 28 वर्ष साकिन बाबूपारा नाका मणीपुर (03) अंशुमान सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन बंगाली चौक अम्बिकापुर एवं थाना गांधीनगर के प्रकरण मे नमनाकला हाउसिंह बोर्ड कॉलोनी रोड़ मे आम जगह पर शराब का सेवन करने के मामले मे आरोपी (04)मनोज विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष साकिन नमनाकला गांधीनगर के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कुल 04 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह,उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र सिंह सक्रिय रहे।





