
शाबाश संस्कार: प्रो कबड्डी लीग में चमके, जिले का नाम किया रोशन
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही के छोटे से गांव से निकलकर संस्कार मिश्रा ने अपनी कबड्डी प्रतिभा से जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। संस्कार, हरियाणा स्टीलर्स टीम का हिस्सा रहे, जिसने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में पटना पाइरेट्स को हराकर चैंपियन का खिताब जीता। अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत संस्कार को टीम में 9 लाख रुपये के बेस प्राइस पर चुना गया।
संस्कार मिश्रा, छत्तीसगढ़ राज्य कबड्डी टीम के कप्तान भी हैं और अपने खेल से पहले ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना चुके हैं। अब वह आगामी दुबई प्रीमियर लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने संस्कार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “संस्कार ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। वह जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। उनकी कहानी बताती है कि छोटे गांवों से भी बड़े सपने सच किए जा सकते हैं।”
पीएससी में 7वीं रैंक हासिल करने वाले दिव्यांश का सम्मान
जिले के पेंड्रा निवासी दिव्यांश सिंह चौहान ने 2023 की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) परीक्षा में 7वीं रैंक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। दिव्यांश के माता-पिता शिक्षक हैं, और उनकी प्रेरणा से उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझा। पेंड्रा में 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद दिव्यांश ने रायपुर के शंकराचार्य कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री ली और फिर प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाने के लिए तैयारी शुरू की।
दिव्यांश ने अपनी मेहनत और समर्पण से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक ने कहा, “दिव्यांश जैसे युवा, जो प्रशासनिक सेवाओं में अपनी जगह बनाते हैं, अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”
सम्मान समारोह का उद्देश्य
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने संस्कार मिश्रा और दिव्यांश सिंह चौहान का सम्मान करते हुए कहा कि जिले की युवा प्रतिभाएँ अपने बलबूते नई ऊँचाइयों को छू रही हैं और समाज के अन्य लोगों को प्रेरित कर रही हैं। यह सम्मान समारोह उन्हें प्रोत्साहित करने और अन्य युवाओं को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया।