
चक्रधरपुर: जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले डोनेट ब्लड के संस्थापक सदस्य अमित मुखी ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की। उन्हें जैसे ही जानकारी मिली कि चक्रधरपुर में दो मरीजों को आपातकालीन स्थिति में रक्त की आवश्यकता है, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई की। मरीजों में से एक को A+ और दूसरे को O+ ब्लड ग्रुप की जरूरत थी, जिनका हेमोग्लोबिन क्रमशः 5.0 और 7.5 था।
संभावित रक्तदाता की तलाश और त्वरित रक्तदान
अमित मुखी ने रक्तदान की व्यवस्था के लिए संतोष मुखी से संपर्क किया। तत्पश्चात, संतोष ने किशन सिंकू (O+) से रक्तदान करने का आग्रह किया, जिसे किशन ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके बाद अमित मुखी और किशन सिंकू ने अपने निजी वाहन से चाईबासा ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया।
रक्तदान के बाद मरीजों तक पहुंचाया रक्त
रक्तदान के बाद, दोनों ने ब्लड बैंक से रक्त प्राप्त कर इसे मरीजों तक पहुंचाया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। डोनेट ब्लड टीम ने अमित मुखी और किशन सिंकू के इस मानवीय कार्य को सलाम करते हुए उनकी निःस्वार्थ सेवा की सराहना की।
संस्था ने दोनों रक्तदाताओं के उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए समाज के अन्य लोगों से भी प्रेरणा लेने की अपील की।