छत्तीसगढ़

बेटी सीमा पटेल ने पीएससी परीक्षा में रचा नया इतिहास – जिले का नाम पूरे प्रदेश में किया रोशन

Advertisement

सारंगढ़-बिलाईगढ़। परसकोल की होनहार बेटी सीमा पटेल ने अपनी लगन, संघर्ष और अथक परिश्रम से पीएससी परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर जिले का मान बढ़ा दिया है। सीमा पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल की सुपुत्री एवं भाजपा नेता मोती पटेल व हीरा पटेल की भतीजी हैं। इस सफलता के साथ ही उन्होंने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का माथा गर्व से ऊँचा कर दिया है।

सीमा पटेल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने जिले में हर्ष और उत्साह का वातावरण बना दिया है। नारी शक्ति व बेटियों के लिए वह एक नई मिसाल बनकर उभरी हैं। उनकी इस चमकदार सफलता से क्षेत्र की सभी बेटियों को नई दिशा और प्रेरणा मिली है कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी मंज़िल असंभव नहीं।

परिवार की यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है — पूर्व में भी सीमा के भाई ने पी.एस.सी. परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले में गौरव का परचम लहराया था। लगातार दो सफलताएँ प्राप्त कर इस परिवार ने शिक्षा और समाज के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है।

सीमा पटेल ने कहा कि उनका यह सपना कड़ी मेहनत और गुरुजनों-परिवार के सहयोग से पूरा हुआ है। उन्होंने सभी युवाओं, विशेषकर बेटियों से आह्वान किया कि वे निरंतर मेहनत करें और अपनी क्षमता पर विश्वास रखें।

इधर, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा नरेश चौहान, जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सीमा पटेल को मोमेंटो देकर भव्य सम्मान किया गया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान की गईं। इस अवसर पर समिति के सक्रिय सदस्य देवराज दीपक, श्याम पटेल, समीप अनंत सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

छोटे से गाँव से निकलकर बड़े सपनों को साकार करने वाली सीमा पटेल आज युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुकी हैं। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता ने सिद्ध कर दिया है कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में नया इतिहास रचने का हौसला और क्षमता रखती हैं।

पूरा जिला आज गर्व से कह रहा है —“हमारी सीमा… हमारी शान!”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button