कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यरत घरेलू नल कनेक्शन की जानकारी दी। जल जीवन मिशन के तहत सोलर आधारित योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत अब तक 485 सोलर पंप स्थापित किए गए हैं जिनमें 8589 घरेलू नल कनेक्शन निर्मित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 44 ग्राम जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल प्रमाणित हैं। कलेक्टर श्री भोसकर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत समूह जल प्रदाय योजनाओं की भौतिक प्रगति, सपोर्ट मद में भुगतान की अनुमति पर चर्चा, नलकूप खनन हेतु निविदा आमंत्रण पश्चात निविदा स्वीकृति सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और कार्यों का अनुमोदन किया गया।