बलरामपुर, 24 दिसंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किए जाने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर की तत्परता ने आयुष के जीवन में खुशियां लौटा दी।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनदर्शन में विकासखंड रामानुजगंज के ग्राम महावीरगंज की श्रीमती गौरी देवी अपने पुत्र आयुष कुमार गुप्ता के साथ अपनी समस्या लेकर पहुंचीं। उन्होंने कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा को अवगत कराया कि आयुष को दोनों कानों से सुनाई नहीं देता है, जिसकी वजह से वह बोलने में भी असमर्थ है। कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयुष को श्रवण यंत्र प्रदान किया। आयुष के परिजनों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया।