
छत्तीसगढ़ शिवसेना खरसिया विधानसभा अध्यक्ष पिंटू यादव ने कहा की हैदराबाद सांसद असुदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के दौरान विदेशी राज्य फिलिस्तीन के जय का नारा लगाए जिसका शिवसेना पार्टी विरोध करता है तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति, गृहमंत्री एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा है
छत्तीसगढ़ शिवसेना पार्टी शासन प्रशासन से मांग करता है की असुदुद्दीन ओवैसी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने की मांग की है छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशनुसार प्रदेश की सभी जिला मुख्यालय में शिवसेना द्वारा हैदराबाद के सांसद असुदुद्दीन ओवैसी का विरोध किया है
आगे पिंटू यादव ने कहा कि भारत के संसदीय क्षेत्र हैदराबाद के जनता द्वारा चुने हुए जन प्रतिनिधि है उन्होंने भारत के लोकसभा के अंदर किसी विदेशी राज्य के प्रति अपने निष्ठा व्यक्त करते हुए विदेशी राज्य का जय बोला गया है
जिससे भारत के संसद की पवित्रता को अपने इस कृत्य धूमिल किया है सांसद ओवैसी का यह कृत्य भारत के यह संविधान के अनुच्छेद 102 सदस्यता के लिए आ योग्यता खंड 1, घ जिसमें वह किसी विदेशी राज्य के प्रति निष्ठा को दर्शाता है
इसके तहत आयोग्यता की कार्यवाही परिधि में आता है जिसका शिवसेना पार्टी विरोध करता है शासन प्रशासन से मांग करता है की असुदुद्दीन ओवैसी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने की मांग की है छत्तीसगढ़ शिवसेना शिंदे गुट के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशनुसार प्रदेश की सभी जिला मुख्यालय में शिवसेना द्वारा हैदराबाद के सांसद असुदुद्दीन ओवैसी का विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन किया है भारत देश कि पवित्रता को अपने इस कृत्य से धूमिल किया है
कार्यवाही करने के मांग किये शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष लोकेश यादव युवा नेता खिलेश साहू युवा नेता लखेश्वर साहू नितेश राठौर संजय यादव सचिन चौहान आदि शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ उपस्थित थे