डीएवी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल मेला
राजपुर । शनिवार को डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु में कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों के लिए बाल मेला का आयोजन किया गया । ग़ौरतलब है कि मेले में बच्चों ने विविध व्यंजनों से स्टॉल सजाई । ख़रीद-बिक्री का बाज़ार भी ख़ूब तेज़ी से आगे बढ़ा ।
बाल मेले के माध्यम से बच्चों ने अपनी व्यवसायिक कार्य-कुशलता का बेहतरीन परिचय दिया । व्यंजनों में मुख्य रूप से पोहा, चाउमीन, चाय, कॉफी, मोमोज, सोया चिल्ली, पानी पूरी, छोला-चाट, पकौड़े, किराना स्टॉल, इडली, मैगी, समोसा, पलम केक इत्यादि था ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने सभी बच्चों को आनेवाले त्योहार क्रिसमस की बधाई दी । उन्होंने कहा कि एक साथ हजारों गुलाबों का खिलना देखना हो तो किसी गुलाब के बाग में जाने की ज़रूरत नहीं, ऐसे अवसरों पर विद्यालय में हीं उपस्थित होकर देखा जा सकता है । उक्त बाल मेले की सफलता का पूरा श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षकों और बच्चों को जाता है…।।