बीस सालों से नहीं मिला मुआवजा,अपर कलेक्टर के नेतृत्व में गड्ढा भरने के लिए बना था प्रस्ताव लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं भराया गड्ढा न ही मुआवजा मिला
सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के संभागीय उपाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में अपर कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा गया ।जिसमें रामचन्द्र पुर ब्लॉक के समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रहे। अमित सिंह ने कहा कि ग्राम इंद्रावतीपुर में मेसर्स एस जे मिनरल्स (प्रो.ज्योति बजाज)के द्वारा बीस सालों से ग्रेफाइड उत्खनन कार्य किया जा रहा है। जिससे किसानों का खेती की भूमि बर्बाद हुआ हुआ है। कुछ किसानों के खेती वाली भूमि में मलबा गिरा कर छोड़ दिया गया हैं।
गांव के कई जगहों में 20 से 30 फिट तक गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है। जिसको भरने के लिए कलेक्टर से मांग किए थे। अपर कलेक्टर के द्वारा स्पॉट में पहुंच कर भरोसा दिलाया गया था कि किसानों का नुकसान व फसल प्रभावित भूमि का जल्द क्षति पूर्ति दिए जाएंगे व गड्ढे भरे जाएंगे किन्तु अभी तक नहीं हुआ।वही कंपनी के द्वारा पुनः कोर ड्रिलिंग के कार्य शुरू कराने आए थे किंतु ग्रामीणों के विरोध के बाद कोर ड्रिलिंग कार्य रोक लगी है।
अपर कलेक्टर के नेतृत्व में बन चुका है प्रस्ताव
जून माह में अपर कलेक्टर के नेतृत्व में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रधान, तहसीलदार मनोज पैकरा सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया गया। जिसमें ग्रेफाइड उत्खनन से प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि देने के लिए व तत्काल गड्ढा भरने के लिए पंचनामा बनाया गया था वहीं कृषि विभाग व राजस्व विभाग के द्वारा किसानों के क्षतिपूर्ति हेतू का डाटा तैयार किया जा चुका है। किंतु 6 माह बीत जाने के बाद भी न गड्ढा भराया न ही मुआवजा मिला। जिससे परेशान ग्रामीणों ने सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के संभागीय उपाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व अपर कलेक्टर से पुनः मिल कर तत्काल मुआवजा राशि व गड्ढा भरने के मांग किया गया।कंपनी के द्वारा खोदे गए गड्ढा में पशु गिरने से हो चुका है मौत फिर किसान ने अपने पैसों से गड्ढा की भराई
गांव के रामेश्वर सिंह के गड्ढा में ग्रामीण मधु सिंह का गाय गिरने से मौत हो चुकी है। तब किसान ने अपने पैसों से गड्ढा की भराई किया।
कम्पनी को जल्द गड्ढा भरने के लिए एवं क्षतिपूर्ति की राशि की भुगतान के लिए निर्देश दिया गया है यदि कम्पनी द्वारा और देर किया जाएगा तो विभागीय कारवाई किए जाएंगे अपर कलेक्टर इंद्रजीत वर्धमन