शिक्षक दिवस पर हुआ जिला स्तरीय शिक्षकों का सम्मान

5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय शिक्षकों का सम्मान समारोह पान पानी पायलगी की नगरी सारंगढ़ में सम्पन्न हुआ।सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी ,बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें जी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय,कलेक्टर आदरणीय डॉ संजय कन्नौज, पूर्व विधायक श्रीमती केरा बाई मनहर , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ज्योति पटेल,अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ डॉ वर्षा बंसल, महामंत्री भाजपा श्री प्रकाश अग्रवाल, महामंत्री भाजपा श्री सतीश शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ श्री जे.आर.डहरिया,
डीएमसी सारंगढ़ बिलाईगढ़ श्री नरेश कुमार चौहान,सभी सम्मानीय सेवानिवृत्त शिक्षकगण,श्रीमती विभावरी सिंह ठाकुर प्राचार्य,श्रीमती विशेश्वरी गुप्ता प्राचार्य आदि अतिथियों के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
सर्व प्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी व मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।कन्या स्कूल सारंगढ़ के छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर उपस्थित सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा सेजेस सारंगढ़ के छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया।जिला के तीनों विकासखंड से सेवानिवृत्त हुए 21 शिक्षकों कन्हैया नायक, नरेंद्र नायक, जगदीश खूंटे, दिगंबर साहू, मनीराम रात्रे,बृजमोहन पटेल, खोलबहरा सिदार,धनी राम भारद्वाज, शंकर लाल साहू, जान्ती कुर्रे ,
अमृत निराला आदि को साल श्रीफल देकर स्वागत सम्मान किया गया तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकासखंड सारंगढ़ से मनोज कुमार जांगड़े, गायत्री सिंह साहू, सत्येन्द्र बसंत, लुदिया चौहान, एस आर अजय बरमकेला से हेमचंद गठतिया, अनुराज वर्मा यदुमनी चौहान पार्वती पटेल, श्रीमती प्रशंसा सिंह व बिलाईगढ़ से सुनीता भारती, कमलेश कुमार खटकर, उषा चौहान, रामदुलार निराला, महेंद्र सोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक प्रमोद कुमार पंडा, विशेश्वर नायक, शंकर लाल साहू आदि ने शिक्षकीय जीवन का अनुभव साझा करते हुए कहा हमें ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहना चाहिए।सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने संबोधित करते हुए गुरुओं की महत्ता पर प्रकाश डाला।बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें जी ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज मैं जो भी हु ओ सिर्फ गुरुओं की देन है।
शिक्षक हमें अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाता है। वे केवल किताब का ज्ञान नहीं बल्कि अच्छे संस्कार व जीवन जीने की कला सिखाता है।कलेक्टर डॉ संजय कन्नौज जी ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए सबसे पहले डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी जीवनी पर प्रकाश डाला।शिक्षा जगत में गुरुओं के योगदान की सराहना करते हुए समाज में उनकी महती भूमिका की प्रशंसा किया। एक विद्यार्थी के जीवन की सफलता शिक्षकों की मेहनत व मार्गदर्शन पर निर्भर करती है। इसलिए शिक्षकों को समाज का निर्माता कहा जाता है।
जि.प.अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय जी ने शिक्षक दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि शिक्षको का समाज व देश की प्रगति में बड़ा योगदान बताया। शिक्षक ही हमारे जीवन में प्रकाश लाने का कार्य करते है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल जी ने कहा हमें अपने जीवन में हमेशा गुरुओं का सम्मान करना चाहिए।आज पूरा देश भारत के पहले राष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मना रहे है।उन्होंने एक सामान्य शिक्षक से राष्ट्रपति तक का सफर तय किया था।पूर्व विधायक श्रीमती केरा बाई मनहर जी ने जिला स्तर पर शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम की सराहना किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भागवत प्रसाद साहू व सुश्री धात्री नायक तथा आभार प्रदर्शन डीईओ जे.आर.डहरिया ने किया।इस अवसर पर बीईओ सारंगढ़ रेशम लाल कोशले,बीईओ बिलाईगढ़ एस एन साहू,बीईओ बरमकेला नरेंद्र कुमार जांगड़े, एबीईओ मुकेश कुर्रे,एस आर बैरागी प्राचार्य कन्या सारंगढ़,दीपक तिवारी, फकीरा यादव, सुदीप प्रधान प्राचार्य, नरेंद्र बंजारे,सत्येंद्र बसंत,अमित केशरवानी, जीवित नायक, कामता साहू,
गिरिजा शंकर धीवर,चैतन्य कुमार साहू, मंहगू भारद्वाज,जांगड़े जी,बुद्धेश्वर कश्यप, शंभू टंडन, बुधनी अजय, दीक्षा पांडे, कमरून निशा, चमार सिंह साहू, ममता साहू, मंजू कुर्रे,नेहा सिंह, प्रियंका खूंटे, अल्का तिवारी, छाया साहू, शाहिद रहमान योगेश डनसेना, विनोद भैना, कोमल साहू, आशा बघेल, क्षमा साव आदि सैकड़ों शिक्षकगण,विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।





