छत्तीसगढ़
निल गाय को कुत्ता ने किया घायल, हुई मौत मोरन पुलिया के पास की घटना जंगल विभाग मौके पर पहुंची

बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत परसडीहा के आश्रित ग्राम भैसा मुण्डा के मोरन पुलिया के पास रात में निल गाय अपने भोजन के चक्कर में पेट भरने के लिए घुम रही थी की रात में कुत्ता ने घायल कर दिया गया है ।
जंगल विभाग को सूचना देने के बाद कुछ देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची कुत्तो के काटने निल गाय घायल की हुई मौत ।
ग्रामीणों को सुचना मिलते ही देखने पहुंचे निल गाय मौके पर मौत होने पर पोस्ट मार्डम के लिए जंगल विभाग की टीम ने निल गाय को अपने निजी वाहन से वाड्रफनगर ले जाया गया ।