शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नो पार्किंग और पार्किंग के स्थान तय किए जाते है। प्रशासन ने नो पार्किंग के स्थान तय कर बोर्ड भी लगा दिए है, लेकिन पार्किंग के लिए चिंहित स्थलों की दूरी होने पर नहीं लग रही गाड़िया।
रायगढ़ :- शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए नो पार्किंग और पार्किंग के स्थान तय किए जाते है। प्रशासन ने नो पार्किंग के स्थान तय कर बोर्ड भी लगा दिए, लेकिन पार्किंग के लिए चिंहित स्थलों की दूरी होने पर नहीं लग रही गाड़िया। ऐसे में वाहन चालकों को वाहन खड़े करने की समस्या तो होती ही है, शहर की यातायात व्यवस्था भी गड़बड़ा जाती है।
लोग समझ ही नहीं पाते कि वाहनों की पार्किंग कहा करें? क्योंकि शहर के चौक बाजार, तिराहा, के आसपास अनियंत्रित पार्किंग के कारण निर्मित होने वाली बदहाल स्थितियां सुधारने के लिए गए निर्णयों पर कई साल बाद भी अमल नहीं हुआ है। इसलिए यातायात व्यवस्था चरमराई रहती है।
जिसका सबसे बड़ा कारण देखा जाए तो शहर में नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का चालान कटना भी बंद हो चुका है। जहां जिसे दिखा वही पार्किंग बना लिया जाता है, शहर में यातायात की पेट्रोलिंग गाड़िया भी खड़ी गाड़ियों को देख नजरअंदाज कर देते है जिसके चलते शहर की ट्रैफिक व्यस्था चरमराई हुई है। खबर को लेकर जब हमने यातायात प्रभारी से बात की तब उन्होंने कहा मै कुछ देर में बाइट देता हु कहा उसके बाद कॉल उठाना ही बंद कर दिया। इस बात से आप समझ सकते है कितने जिम्मेदार है यातायात प्रभारी।