थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 04 अभियुक्तगण (02 घायल) को किया गया गिरफ्तार

अभियुक्तगण के कब्जे से 02 कार तथा 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.08.2024 को रात्रि में थाना सिविल लाईन पुलिस की सिंधावली रेलवे अँडरपास के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 04 अभियुक्तगण (02 घायल) को गिरफ्तार किया गया ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 कार, 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं । घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 15/16.08.2024 की रात्रि को थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा सिंधावली रेलवे अंडरपास पर चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान सिंधावली की तरफ से 02 वाहन (कार) आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया परन्तु कार सवारों द्वारा गति कम नहीं की गयी तथा पुलिस टीम की तरफ तेज गति से गाड़ी चलाई तथा गाड़ीयों को इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाने वाले रास्ते पर मोड़ दिया ।
पुलिस टीम द्वारा संभल कर उक्त कारों का पीछा किया गया तो कार सवारों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची । तभी अनियंत्रित होकर 01 गाड़ी का पहियाईख के खेत में जाने के कारण गाड़ी रुक गयी तथा दूसरी गाड़ी सूखे पेड़ व रेलवे के बने अंडर हाईट लोहे के पिलर के बीच में जाकर टकराकर रुक गई ।
दोनो गाड़ियों से 04 बदमाश निकल कर ईख के खेत की तरफ भागे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी । परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिससे 02 बदमाश घायल हो गए तथा 02 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया गया ।
घायल / गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण का नाम / पता
1 शादाब पुत्र दिलशाद निवासी जैन नगर खतौली थाना खतौली , मुजफ्फरनगर ।(घायल)
2 शहजाद पुत्र दिलशाद निवासी जैन नगर खतौली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।(घायल)
3 मुकीम पुत्र तसलीम निवासी मौ0 कस्साबान थाना थानाभवन, शामली
4 रिजवान पुत्र इसरार निवासी ग्राम कबीरनगर थाना कटघर, मुरादाबाद ।