छत्तीसगढ़

करेंट की चपेट में आने से दो युवकों की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

मवेशियों से धान फसल बचाने खेत के चारों ओर विद्युत पोल से अवैध हुकिंग कर लगाया था करेंट

जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मौके पर पहुंच ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगी पंडरीपानी स्थित चूल्हट नाला में धान फसल को मवेशियों से बचाने ग्रामीण ने विद्युत पोल से अवैध हुकिंग कर खेत के चारों ओर तार घेराव किया गया था। विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है।वहीं सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है। जानकारी के मुताबिक विष्णु मांझी पिता धनीराम उम्र 40 वर्ष घोघरा पारा ग्राम कुन्नी निवासी जो अपने ससुराल पंडरीपानी लोसगी में निवास करता है।

शुक्रवार को निरसाय यादव पिता स्व.पवन साय जाती बरगाह ग्राम लोसगी निवासी के घर छानी छाने विष्णु माझी गया था। नीर साय यादव शुक्रवार की रात 7 बजे विष्णु माझी को छोड़ने पंडरी पानी खेत के रास्ते जा रहे थे।

चूल्हट नाला के पास दोनों युवक पहुंचे ही थे कि रघु मांझी के द्वारा धान फसल को बचाने खेत के चारों ओर लगाए गए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में विष्णु माझी आ गया उसे बचाने के लिए निर साय यादव करंट बंद दौड़ा और अनियंत्रित होकर विद्युत प्रवाहित तार के ऊपर गिर गया और चपेट में आ गया जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

शनिवार की सुबह लगभग 5:30 बजे खेत की ओर आए ग्रामीण के द्वारा इसकी सूचना ग्राम सरपंच सहित पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह सहित ग्रामीण जन घटनास्थल के पास पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। घटना के बाद से परिवारजनों सहित गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। वहीं घटना के बाद किसान रघु मांझी घर से फरार है। इधर लखनपुर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले जांच में जुटी है।


फसल बचाने खेत के चारों ओर किसान लगा रहे करेंट

इन दिनों छेत्र में किसानों के द्वारा फसल को बचाने खेत के चारों ओर झटका करंट लगाया जाता हैऔर कुछ किसानों द्वारा विद्युत पोल से अवैध हुकिंग कर करंट लगा दिया जा रहा है। करेंट की चपेट में आने से मवेशीयो और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। लखनपुर क्षेत्र के ग्राम बेलदगी में झटका करंट की चपेट में आने से पूर्व में एक बैल की भी मौत हो चुकी है। शासन प्रशासन को चाहिए कि इस पर रोक लगाया जाये ताकि लोग और मवेशी सुरक्षित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button