गुरू घासीदासजी शांति, समरसता और सात्विकता के प्रतीक – स्वामी परमात्मानंद
गौरेला पेंड्रा मरवाही (दिनांक 18 दिसंबर 2024) : गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर परम शांति धाम आश्रम गोरखपुर में गुरु घासीदास जयंती मनाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में आश्रम के छात्र-छात्राएं एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर गुरु घासीदास जी की फोटो की पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। गुरु घासीदास जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए स्वामी परमात्मानंद जी ने कहा कि समाज को एकता के सूत्र में पिरोने वाले गुरू घासीदास जी शांति, समरसता और सात्विकता के प्रतीक हैं।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के ज़िला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, ज़िला सह मंत्री प्रकाश साहू, बजरंगदल ज़िला संयोजक सागर पटेल, सरोज पवार, विजिया उर्मलिया, प्रिया त्रिवेदी, विनय पाण्डेय, संदीप जैन, विकास त्यागी, मौसम ताम्रकार, पीयूष अग्रवाल, शिवम साहू, आकाश शर्मा, सचिन पाण्डेय, शनि पटेल सहित आश्रम के छात्र छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित थे।