यूनियन को मान्यता मिलने पर डीआरएम ने दी बधाई
यूनियन के नेताओं ने डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों का काराया मूंह मीठा
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के यूनियन चुनाव में मेंस यूनियन को मान्यता मिलने पर सोमवार को मेंस यूनियन के चक्रधरपुर मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में मेंस यूनियन चक्रधरपुर शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल के डीआरएम ए जे राठौर सहित अन्य अधिकारियों का मूंह मीठा कराया। मेंस यूनियन के सदस्यों ने सामुहिक तौर पर विभिन्न विभाग के अधिकारियों के कार्यालय में जाकर मेंस यूनियन को रेलवे में तीसरी बार मान्यता मिलने पर मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापन किया।
यूनियन के मंडल संयोजक एम के सिंह ने कहा कि रेलवे के कर्मचारियों ने मेंस यूनियन के द्वारा कर्मचारियों के हित के लिए किए गए कायों से प्रभावित होकर कर्मचारियों ने मेंस यूनियन पर भरोसा जताया और चक्रधरपुर रेल मंडल सहित पूरे जोन में मेंस यूनियन को एक मात्रा यूनियन चुना। इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। रेलवे के अधिकारियों के द्वारा कर्मचारियों के हित में उनके सामने लाए गए यूनियन के मुद्दों पर उनका भरपुर सहयोग किया। उन्होंने अधिकारियों का भी आभार जताया।
यूनियन के नेताओं ने मुख्य रुप से सिनियर डीपीओ, सिनियर डीएमई,सिनियर डीईएन कोर्डिनेशन, सिनियर डीईई जी एवं एसीएम कार्यालय में सिलसिलेवार ढंग से मिठाई वितरण कर खुशी जाहिर की। सभी अधिकारियों ने मेंस यूनियन के नेताओं को बधाई दिया और उनका हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संयोजक एम के सिंह के अलावा ए के सिंह, जवाहर लाल, ए आर राय, एस के फरीद, एस एन शिव, आर के श्रीवास्तव, आर एस साहू, विश्वजीत बारीक,अरगा विश्वास, संजय पाठक, सनातन बिंधानी, प्रणव कुमार मिश्र,संजय सिंह, एम पी गुप्ता, एस के प्रसाद, सुरेश सिंह, आरएन शाह, रजनीश कुमार, लालटू पंडित शामिल थे।