मणीपुर थाना अंतर्गत दर्रीपारा के कच्चे खपरैल मकान मे आगजनी के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही,मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार
थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही
मामले मे घटना का सीसीटीवी फूटेज पुलिस टीम द्वारा किया गया जप्त
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं प्रार्थी सूचक बैजूराम साकिन दर्रीपारा कबीर वार्ड थाना मणीपुर के रिपोर्ट सूचना पर थाना मणीपुर के आगजनी क्र. 05/24 कायम कर जांच किया गया जांच दौरान मामले में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी के कच्चे खपरैल घर में आग लगाने से धारा 326 (जी) बी.एन.एस.का अपराध घटित होना प्रमाणित पाये जाने से थाना मणीपुर के अपराध क्रमांक 325/24 धारा 326 (जी ) बी.एन.एस. का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया।
मामले में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के चेक करने दौरान दिनांक घटना समय को एक संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी बैजूराम के कच्चे घर के मुख्य दरवाजा को खोल कर अंदर जाता दिखाई देने पर सीसीटीवी का बारिकी से अवलोकन करने एवं पास पड़ोसियों व प्रार्थी बैजूराम से पहचान कराये जाने पर उक्त व्यक्ति मोहल्ले का ही युवराज सिंह का होना पाया गया।
मामले में कथन गवाहान प्रार्थी तथा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन पश्चात् आरोपी युवराज सिंह कों हिरासत मे लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपना नाम युवराज सिंह पिता सुनिल सिंह उम्र 20 वर्ष साकिन दर्रीपारा कबीर वार्ड थाना मणीपुर का होंना बतया गया, आओपी से घटना के संबंध मे पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक सुरेश कुमार, सुमित टोप्पो सैनिक दिनेश यादव शामिल रहे।