अपने तीन सूत्री मांगों के लिए भीगते पानी में अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे स्वास्थ्य कर्मी
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 3 सूत्रीय मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मी भीगते पानी मे अनिश्चित कालीन धरने में बैठ गए हैं। स्वास्थ्यकर्मी सामुदायिक छग स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के बैनर तले अपनी मांगो को लेकर डटे हुए है ।
दरअसल जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के द्वारा 3 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा । जिसमे प्रदर्शनकारियो के द्वारा 3 मांगे प्रशासन के समक्ष रखा जा रहा है जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की लंबित वेतन का भुगतान,
महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो के सुरक्षा के मद्देनजर उनके गृह जिले में स्थानांतरण और कांकेर जिला संयोजक पवन वर्मा की सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त कर सेवा बहाल करने की है वही 18 जून से धरने में बैठे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो का धरना आज भी जारी है। जिससे गांव में स्थित उपस्वास्थ्य आरोग्य केंद्र में काम प्रभावित होने लगा है।