समय-सीमा की बैठक संपन्न
झोलाछाप डॉक्टर एवं अवैध क्लीनिक पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश
चेकपोस्टों में वाहनों की सघन जांच कर धान के अवैध परिवहन पर नियंत्रण करेंः- कलेक्टर
बलरामपुर, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है, और दिसंबर माह में अब धान खरीदी में तेजी आ रही है। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों में धान की अवैध खपत रोकने के लिए संबंधित अधिकारी कड़ी नजर बनाए रखें। साथ ही चेक पोस्टों से होकर धान लेकर गुजरने वाले वाहनों के दस्तावेजों की सघन जांच करने एवं अवैध धान पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस संबंध में निरंतर मॉनिटरिंग करने की बात कही। कलेक्टर श्री कटारा ने खरीदी केन्द्रों में बारदाने की उपलब्धता, धान उठाव में पंजीयन की स्थिति के संबंध में पूछा। उन्होंने कहा कि सभी उपार्जन केंद्रों में शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार धान की खरीदी करें। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
कलेक्टर ने पीवीटीजी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के संबंध में जानकारी लेते हुए सुचारू रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि अवैध ढंग से संचालित लैब, क्लिनिक, झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज के मामलों में सख्ती से कार्यवाही करें। जिले के ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर गलत तरीके से मरीजों का इलाज करते हैं, जिनसे उनकी जान पर बन आती है।
उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर पर तत्काल कार्यवाही और अवैध रूप से चलाए जा रहे क्लीनिक या दवाई दुकानों को सील करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में संचालित समस्त छात्रावासों में आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुए समय-समय पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण एवं अवैध उत्खनन पर सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने आवरा मवेशियों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर आवारा अथवा पालतू पशुओं के पाए जाने पर उन्हें हटाने के लिए एक निश्चित व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रमुख मार्गों पर जहां घुमंतु और आवारा पशु सड़कों पर बैठते है, उन्हें आसपास अस्थाई रूप से ठहराने की व्यवस्था के निर्देश दिये। जिससे वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात करने में राहत भी मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए अप्रारंभ, प्रगतिरत, पूर्ण की जानकारी ली। उन्होंने आवास योजना तहत चल रहे कार्यों की गति को तीव्र करने हेतु हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने को भी कहा। उन्होंने व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय की उपयोगिता के संबंध में पूछा।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहरों, सार्वजनिक स्थानों, बड़े बाजारों एवं मुख्य सड़कों के आस-पास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को साथ लेकर सफाई अभियान चलाने की बात कही।
कलेक्टर ने बाल विवाह जैसी गंभीर सामाजिक कुप्रथा को रोकने के लिए किए गए कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह की संभावना अधिक होती है, इसे रोकने के लिए जन जागरूकता लाएं। बैठक में उन्होंने जाति प्रमाण, आयुष्मान कार्ड, पेंशन प्रकरण, भुगतान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, राजस्व प्रकरण के निराकरण की स्थिति इत्यादि के संबंध में जानकारी भी ली।
जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश
समय-सीमा की बैठक पश्चात् कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कटारा ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर श्री आर. एन. पाण्डेय सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।