छत्तीसगढ़राजनीति

नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों ने ली शपथ, शहरों के विकास को मिली नई दिशा

दुर्ग: दुर्ग नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार ने आज अपने पद की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की उपस्थिति में दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने महापौर और सभी 60 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाई। समारोह में विजय शर्मा ने महापौर व पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी वर्षों में शहर के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। महापौर अलका बाघमार ने अपनी प्राथमिकता पानी की समस्या के समाधान और शहर की सफाई व्यवस्था को बताया।


जगदलपुर: नगर निगम जगदलपुर के नवनिर्वाचित महापौर संजय पांडे और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में कलेक्टर हरिस एस ने सभी जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। उपमुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधि अटल विश्वास पत्र में किए गए वादों को पूरा करेंगे और जगदलपुर को एक स्वच्छ, सुंदर और सुविधाजनक शहर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि राज्य सरकार ने बीते 15 महीनों में नगरीय निकायों में 7500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से विकास कार्य किए हैं। जगदलपुर शहर के लिए 82 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है। सांसद महेश कश्यप और विधायक किरण देव ने भी शहर के विकास में हरसंभव योगदान देने की बात कही।


धमतरी: नगर निगम धमतरी के नवनिर्वाचित महापौर रामू रोहरा और सभी 40 वार्ड पार्षदों ने अपने पद की शपथ ली। कार्यक्रम का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया, जहां कलेक्टर नम्रता गांधी ने सभी जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद रूप कुमारी चौधरी और विधायक अजय चंद्राकर मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण के बाद महापौर रामू रोहरा ने नगर निगम कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर का समग्र विकास होगा और सभी 40 वार्डों में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जाएंगे।


कबीरधाम: जिले में हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला, जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गए हैं। पांडातराई, बोड़ला और सहसपुर लोहारा नगर पंचायतों में नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पार्षदों ने शपथ ली। इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा और विधायक भावना बोहरा मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, राज्य और नगर निकाय) के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में विकास की नई गति मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करेगी, जिससे शहरों में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा सकेगा।


ट्रिपल इंजन सरकार से बढ़ेगा विकास
नगर पंचायत पांडातराई में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरिता रामकुमार सोनी और पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर विधायक भावना बोहरा ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार पांडातराई नगर को विकास, सुशासन और जनसेवा की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने अटल संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि यह सरकार नगरीय क्षेत्रों में समृद्धि और बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद से शहरी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, और अब नवनिर्वाचित निकाय प्रतिनिधियों के नेतृत्व में इन योजनाओं को और गति मिलेगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button