अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री रीना हांसदा और अनुमंडल पदाधिकारी पारस राणा ने किया थाना परिसर में पौधा रोपण,

कहा पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए
चक्रधरपुर। पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री रीना हांसदा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पारस राणा ने चक्रधरपुर थाना परिसर में पौधा रोपण किया।

देश भर में चलाए जा रहे पर्यावरण सुरक्षा और सरंक्षण अभियान के तहत सोमवार को पोडाहाट अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर सुश्री रीना हांसदा ने थाना परिसर में पौधा रोपण करते हुए कहा की देश में हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए और उसे वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण करना चाहिए।

उसी प्रकार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पारस राणा ने पौधा रोपण करते हुए कहा की प्रत्येक युवा को पौधा रोपण कर उसका सुरक्षा करना चाहिए।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है की वे पौधा रोपण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरुक करें।इस अवसर पर चक्रधरपुर थाना के प्रभारी राजीव रंजन ने भी पौधा रोपण कर लोगो से पौधा लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर थाना के अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।