शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रबोध मिंज
आज स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल धौरपुर में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होकर विधायक द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को बधाई देकर तिलक लगा मुँह मीठा कर उनका स्वागत किया गया। विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवप्रवेशी जो बच्चे हैं उनकी भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी शिक्षको की होती है
इस लिए शिक्षकों को पूरी ईमानदारी के साथ बच्चों के भविष्य गढ़ने का कार्य करना चाहिए अभिभावकों को भी अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेज कर स्कुल की गतिविधियों में ध्यान रखना चाहिए की बच्चा पढाई कर रहा कि नही उसे गुणवत्ता पुर्ण मध्यान भोजन मिल रहा है कि नही इस अवसर पर विधायक द्वारा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए हर व्यक्ति को एक एक पौधा लगाने के लिये प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में एस डी एम नीरज कौशिक, मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह,बीईओ डी के गुप्ता, राजू मानिकपुर, प्रदीप पावले, ब्रमदेव गुप्ता,रामभरोस गुप्ता सहित स्कूल स्टाफ बच्चों के अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित थे।