
सूरजपुर @कौशलेन्द्र यादव । पुलिसिंग व्यवस्था को चैलेंज देते चोर लगातार दूसरी चोरी की वारदातें अंजाम दे रहे हैं,इसके पूर्व 17 दिसंबर 2023 को 20 क्विंटल चावल शासकीय उचित मूल्य की दुकान से हुई चोरी के मामले को पुलिस ने हल्के में लिया पुलिस ने समय रहते हुए जांच की होती तो दूसरी वारदात शायद चोरों ने नहीं दिया होता। बहरहाल जनचर्चा में कोतवाली पुलिस के निष्क्रिय कार्यशैली पर चर्चा चल रही है। आपकों बताते चलें कि कोतवाली थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में गुरुवार को रात में चोरी हो गई।
अज्ञात चोरों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान के शटर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। आरोपी चावल से भरी बोरियों को लेकर फरार हो गए। संचालक ने कोतवाली थाना सूरजपुर में दोबारा हुए चोरी की घटना की सूचना जाकर थाने में दिया इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। सोसायटी के संचालक राजू साहू ने बताया जय अम्बे महिला स्व सहायता समूह सोसायटी के नाम से दुकान संचालित है। गुरुवार को शाम पाँच बजे तक राशन वितरण करने के बाद ताला बंद कर वह घर चला गया था। दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की गई है। लगभग 5:30 क्विंटल चावल व चना डेढ़ क्विंटल व शक्कर 50 किलो चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।