छत्तीसगढ

सी-विजिल एप से आचार संहिता उल्लंघन की दे सकते हैं जानकारी

संपर्क नंबर 07831273177 पर कॉल कर चुनाव संबंधी शिकायत करा सकते हैं दर्ज

बलरामपुर निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता उल्लंघन संबंधी त्वरित शिकायत के लिए सी-विजिल एप तैयार किया गया है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति कहीं से भी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आनलाइन जानकारी दे सकते हैं। यह एप चुनावी गड़बड़ियों पर तत्काल अंकुश लगाने में सहायक होगा।

सी-विजिल एप को माबाईल एप के प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड होने के पश्चात अपना मोबाईल नम्बर एंट्री कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके पश्चात आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायत करने के लिए फोटो, विडियो व आडियो अपलोड कर सबमिट बटन को दबाना होगा। सबमिट करने के 100 मिनट के अंदर कार्यवाही कर जवाब दिया जाएगा।

इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में सेंटर की स्थापना की गई है, संपर्क नंबर 07831273177 पर कॉल कर चुनाव संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Back to top button