छत्तीसगढ

परिक्षेत्र सहायक उदय तिवारी मरवाही वनमण्डल का रेत माफियो से वसूली का ऑडियो सोसल मीडिया में हुआ वायरल निलंबन के बवजूत नही सुधरी आदत

गौरेला : मरवाही वनमण्डल जोकि भ्रष्टाचार और गबन के नाम पर काफी चर्चा में चल रहा है जोकि थामने का नाम ही नही ले रहा है चाहे फिर रेत की तस्करी हो या लकड़ी की अवैध कटाई मरवाही वनमण्डल में पदस्थ परिक्षेत्र सहायक उदय तिवारी जिसका रेत माफियो से वसूली का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है

जिसमे उदय तिवारी द्वारा रेत माफिया से शाम को मिलकर लेनदेन एवं तस्करी की बात की जा रही है साथ ही सीसीएफ का दौरा बताते हुए तस्करी के कार्य को कुछ समय के लिए बंद करने के लिए भी बोल रहे हैं बता दें की पूर्व में भी मरवाही वनमण्डल में इनके द्वारा मनरेगा योजना में गबन किया गया था

जिसपर विभाग द्वारा इनको निलंबित भी किया गया है लेकिन आदत से लाचार एक बड़े वसूलीबाजी को फिर अंजाम देते दिखे उदय तिवारी। देखना दिलचस्प होगा की इस पूरे मामले पर नवीन डीएफओ क्या कार्यवाही करते हैं

नोट : हमरा चैनल इस ऑडियो की पुष्टि नही करता है यह ऑडियो सूत्र द्वारा प्राप्त हुई हैं

Back to top button