छत्तीसगढ

लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 18 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

पुलिस की अपील का माओवादियों पर व्यापक असर।

हिंसा की राह छोड़कर लोकतंत्र और सविंधान में जताया विश्वास।

आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ एवं मलांगेर एरिया कमेटी में थे सक्रिय

आत्मसमर्पित सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड़ खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में थे शामिल

जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत विगत कुछ माह में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए

माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है साथ ही प्रषासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाँव गाँव तक किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप यह बदलाव माओवादी कैडर में दिखाई दे रहा है और बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है।

नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 18 माओवादियों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वार्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत दिनांक 24.04.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.),

पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), कमाण्डेट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ श्री नीरज यादव, द्वितीय कमान अधिकारी श्री विवेक कुमार सिंह 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भापुसे0), द्वितीय कमान अधिकारी (आसूचना) श्री सत्य नारायण तंवर, डीआईजी आॅप्स रेंज दन्तेवाड़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।

जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ सभी भटके हुए माओवादियों से अपील करती है कि हिंसा की धारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए निकटतम थाना अथवा कैंप में सम्पर्क करें और क्षेत्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे

आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी दन्तेवाड़ा,  आर.एफ.टी. रंo

रोज(आसूचना शाखा) दन्तेवाड़ा एवं सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी का विशेष योगदान रहा।

  पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।

(लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 177 ईनामी माओवादी सहित कुल 738 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं)।

आत्मसमर्पित माओवादियों की सूचीः-

1. हिड़मा ओयाम पिता बुदरू ओयाम उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून ‘‘ए’’ सेक्षन कमाण्डर}

2. कुमारी सामबती ओयाम पिता पण्डरू ओयाम उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार  स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून  सेक्षन डिप्टी कमाण्डर}

3. श्रीमती गंगी मड़काम पति दुला मड़काम उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी ककाड़ी करकापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा{ककाड़ी पंचायत केएएमएस उपाध्यक्ष}

4. केसू मड़काम पिता बोज्जा मड़काम उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य}

5. कमलू ओयाम पिता मंगू ओयाम उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य}

6. सुुरेष ओयाम पिता पण्डरू ओयाम उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य}

7. आयतु कलमू पिता स्व0 सुकारू कलमू उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य}।

8. सन्नू ओयाम पिता स्व0 पाण्डू ओयाम उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार बीचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य}

9. मनीराम पोड़ियाम पिता कोसा पोड़ियाम उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य}

10. सुखराम ताती पिता बुधरू उर्फ कोंदा ताती उम्र लगभग 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य}

11. पाण्डू मुचाकी पिता नंदा मुचाकी उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य}

12. बामन मुचाकी पिता देवा मुचाकी उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य}

13. बुधराम कुंजाम पिता स्व0 सुक्कू कंुजाम उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य }

14. राजू ओयाम पिता स्व0 मुद्दा ओयाम उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार बीचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत जंगल कमेटी सदस्य}

15. कुमारी हुंगी ओयाम पिता स्व0 आयतु ओयाम उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार  बीचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य}

16. लक्ष्मण कंुजाम पिता स्व0 सुक्कू कंुजाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य}

17. सोमलू उर्फ सोमडू ताती पिता स्व0 पाण्डू ताती उम्र लगभग 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{हुर्रेपाल पंचायत पंच कमेटी सदस्य}

18. राजु लेकाम पिता स्व0 लखमु लेकाम उम्र 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी फुलगट्टा बंजारापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर{फुलगट्टा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य}
                                                                                      

Back to top button