छत्तीसगढ़

गांजा तस्करी के प्रकरण में फरार चल रहा शातिर आरोपी दिलकुमार भगत उर्फ दिलो कड़ी मशक्कत के बाद बागबहार पुलिस ने आज तड़के प्रातः 04 बजे उसके ग्राम से दौड़ाकर पकड़ा, भेजा गया जेल

Advertisement

आरोपी कार चालक दिलकुमार भगत के स्वीफ्ट डिजायर कार से पुलिस ने जून 2024 में मादक पदार्थ गांजा 40.100 किलोग्राम कीमती 4,00,000 /- (चार लाख रू.) जप्त किया था,

प्रकरण के 04 सहआरोपी दिलीप कुमार यादव, बिमला तिग्गा, निर्मला तिग्गा एवं आरती कुजूर पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं,

इन सभी गांजा तस्करों के विरूद्ध थाना बागबहार में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज है,

गिरफ्तार आरोपी: दिलकुमार भगत उर्फ दिलो उम्र 34 साल निवासी कुंजारा थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ (छ.ग.)।

         

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा गांजा तस्कर के फरार चल रहे आरोपी एवं तस्करी में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध मुखबीर लगाकर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है

दिनांक 09.06.2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार क्र. सी.जी. 13 ए.एस. 5126 में कार चालक दिलकुमार भगत उर्फ दिलो के साथ ग्राम हल्दीझरिया की बिमला तिग्गा एवं निर्मला द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को कार में लोडकर कार चालक के साथ बिक्री करने हेतु ग्राम हल्दीझरिया से लैलुंगा की ओर जाने वाले हैं एवं दिलीप यादव निवासी मुड़ाबहला सफेद रंग की स्कूटी क्र. सी.जी. 14 एम.पी. 6401 के पीछे आरती कुजूर निवासी हल्दीझरिया को बैठाकर कार के आगे-पीछे रेकी करते हुये जाने वाले हैं,

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्राम हल्दीझरिया स्थित क्रेसर चौक पहुंचकर नाकाबंदी करने के दौरान मुखबीर के बतायेनुसार सफेद रंग की स्कूटी क्र. सी.जी. 14 एम.पी. 6401 में सवार युवक एवं पीछे बैठी युवती आये, उन्हें पुलिस द्वारा रोकने के उपरांत पीछे से स्वीफ्ट डिजायर कार क्र. सी.जी. 13 ए.एस. 5126 आ रहा था, उसके चालक दिलकुमार भगत उर्फ दिलो ने पुलिस को देखकर कार को खड़ी कर झाड़ी जंगल की ओर भाग गया, उसके भागने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर कार में सवार महिला बिमला तिग्गा एवं निर्मला तिग्गा दोनों निवासी हल्दीझरिया बताये।

स्कूटी वाहन में रेकी करते हुये आ रहे चालक का नाम पूछने पर अपना नाम दिलीप कुमार यादव निवासी मुड़ाबहला बताया तथा स्कूटी में पीछे बैठी युवती अपना नाम आरती कुजूर बताई निवासी हल्दीझरिया बताई। उन सभी व्यक्तियों से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष कार क्र. सी.जी. 13 ए.एस. 5126 की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 31 पैकेट मादक पदार्थ गांजा एवं अन्य सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी 13 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 44 पैकेट में 40.100 किलोग्राम कीमती 4,00,000 /- (चार लाख रू.) का मिलने पर तस्करी में कार एवं स्कूटी सहित जप्त कर सभी आरोपियों को दिनांक 10.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। प्रकरण में आरोपी कार चालक दिलकुमार भगत उर्फ दिलो फरार चल रहा था

प्रकरण के अत्यंत शातिर आरोपी के संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी, परंतु वह भाग जाता था। आरोपी के संबंध में दिनांक 07.11.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि वह कुंजारा स्थित अपने मिट्टी के घर में छिपा हुआ है, इस सूचना पर बागबहार पुलिस की टीम ने आज तड़के 04 बजे उसके मिट्टी के घर को चारों ओर से घेराबंदी कर दबिश दी, पुलिस को आने की भनक पाकर वह अपने घर का छप्पर तोड़कर भाग रहा था जिसे लगभग आधा किलोमीटर तक दौड़ाकर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में दिलकुमार भगत ने उक्त दिनांक को अपने साथियों के साथ मिलकर गांजा तस्करी करना स्वीकार किया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे आज दिनांक 07.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक सरोज टोप्पो, प्र.आर. 118 लवकुमार चैहान, प्र.आर. 360 विरेन्द्र सनमानी, प्र.आर. 331 अरविन्द साय पैंकरा, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 28 आकाश कुजूर, आर. 611 योगेन्द्र पटेल, चैकी कोतबा से प्र.आर. 386 संजय लकड़ा, आर. 235 बूटा सिंह, आर. 744 प्रवीण खलखो का योगदान रहा है।   

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- “गांजा तस्करों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, अवैध गतिविधियों में लिप्त एवं फरार लोगों की सूचना देवें, उनका नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा।”
             

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button