छत्तीसगढ

पवित्र रामनवमी उत्सव के अवसर पर विभिन्न स्थानों से निकली जुलुस 20 प्लाटून पुलिस बल,10 डीएसपी, 14 इन्स्पेक्टर सहित 70 सब इन्स्पेक्टर, 23 अखाड़ा जुलूस पर रखे नजर


राजगांगपुर – 17 अप्रैल 2024 बुधवार को राजगांगपुर में श्री रामनवमी जुलूस वाद्ययंत्रों की ध्वनि के साथ बड़े ही हर्षोउल्लास सह निकाली गई । आपको बता दे उक्त जुलूस में 23 अखाड़ों (मंडलियों) ने हिस्सा लिया और अपनी कला का जौहर दिखाकर जुलूस का नेतृत्व किया वही श्रीराम भक्त हनुमान भगवान, श्रीरामचन्द्र,

भाई लक्ष्मण की प्रतिमा को स्थानीय बाबा तालाब से पूजा-अर्चना के बाद सुसज्जित रथ में स्थापित किया गया और शोभायात्रा निर्धारित समय के अनुसार तालकीपाड़ा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैन्ड,

शहीद चौक, इंदिरा चौक, सुभाष चौक, लालबाबा मजार, भट्टापाड़ा, ओसीएल मार्केट होते हुए लिपलोई हनुमान मंदिर पहुचने का समय सीमा से विलंब मे अस्थायी पुष्करणी स्थल पहुंची

आपको बता दे राज्य एवं राज्य के बहार पड़ोशी झारखंड, छतीसगढ़ से वाद्य वादन यंत्र मंगाए गए थे जिससे पूरा शहर कंपित हो उठा था      उक्त जुलूस मे आखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष संदीप कुमार दास के नेतृत्व में रामनवमी जुलूस निकाली गई थे निर्वाचन क्षेत्र से आखाड़ा कमेटी के सदस्यों में शंकर सिंह, दिलीप साहु, राकेश नंदा, राजेश शर्मा,

अल्पसंख्यक लघु प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सोएब आलम, जफर मोबिन, स्थानीय विधायक डॉ. सीएस राजेन  एक्का, बीजाद के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगला किसान, बीजेडी के विधायक प्रत्याशी अनिल बरुआ, भाजपा प्रत्याशी नरसिंह मिंज जुलूस में शामिल होते दिखे ।

विभिन्न समुदायों  की ओर से जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद व शीतल पेय की व्यवस्था की गयी थी । शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी । उक्त जुलूस के दौरान 20 प्लाटून पुलिस बल, 10 डीएसपी, 14 इंस्पेक्टर, 70 सब इंस्पेक्टर और एएसआई की नियुक्ति की गयी थी वही 10 मजिस्ट्रेट लगाये गये थे,

पश्चिमाञ्चल डीआइजी नीतिशेखर और सुंदरगढ़ आरक्षिक अधीक्षक प्रत्यूष दिवाकर, अतिरिक्त एसपी प्रमोद कुमार दास, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अभिमन्यु साहू, उपजिलायुक्त  दशरथी सराबू, 

स्थानीय एसडीपीओ अभिषेक पानीग्राही  स्थानीय तहसीलदार जगबंधु मल्लिक, बीडीओ  अक्षय कुमार बाग, नगरपालिका कार्यकारी अधिकारी विक्टर सोरेन, प्रमुख रूप से उपस्थित रह कर शांति शृंखला पर निगरानी कर रहे थे ।

Back to top button