छत्तीसगढ

शोभायात्रा: जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा धरमजयगढ़, नगर हुआ भक्तिमय

धरमजयगढ।हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि पर्व नगर में धूमधाम से मनाई गई। इस पावन अवसर पर नगर में भब्य शोभायात्रा निकाली गई, जो लोगों के लिए विशेष आकर्षणा का केेन्द्र रहा। इस अवसर पर विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया।

था श्री राम मन्दिर समिति द्वारा श्रीराम नवमी के अवसर पर श्रीराम दरबार मनमोहक झांकी राधा कृष्ण मंदिर कालोनी से केसरिया ध्वज एवं गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा नगर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए श्री राम मंदिर निचेपारा धरमजयगढ़  पहुंची वहॉ भी श्रीराम भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा।

अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर इस बार नगर में रामनवमी के अवसर पर राम भक्तों का ऐसा जन सैलाब देखने को मिला। इस भब्य शोभायात्रा में भक्त राममय के रस में डूबे नजर आए। डीजे की धून पर केशरिया ध्वज लहराते हुए थिरकते रहे।
 
श्रीराम दरबार की जीवंत झांकी में साथ चल रहे सैकड़ो की संख्या में भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला। श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर श्रीराम दरबार की झांकी का आरती पूजन किया गया, वही शोभायात्रा में शामिल सभी राम भक्तों का जलपान कर स्वागत किया गया।

इस शोभायात्रा में । पुलिस प्रशासन एवं। मीडिया के साथी सुरु से लेकर लास्ट तक बने रहे पुलिस प्रशासन एवं मीडिया साथियों का बहुत सहयोग  रहा ।

साथ ही साथ नगर की स्थानीय नेता गोकुल नारायण यादव हरिचरन अग्रवाल लीलाम्बर यादव भारत लाल साहू टार्जन भारती विजय यादव गोविंद महन्त धनेसुवर भाट जगन्नाथ यादव अभिनाश एक्का जगदीश सरकार मुकेश हलधर भगवान ठाकुर सोनू ठाकुर सियाम साहू सतीश भारती सहित अनेक स्थानीय नेताओ का बहुत ही सहयोग रहा ।

श्री राम मंदिर समिति द्वारा आचार सहिता की मद्दे नजर रखते हुए। पुलिस प्रशासन एवं मीडिया के साथियों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से सहयोग किए उनके लिए  बहुत-बहुत धन्यवाद ।प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से श्री राम मंदिर समिति के जनता जनार्दन द्वारा सहयोग किया गया जिसके लिए श्री राम मंदिर समिति द्वारा जताया गया अभार  ।।

Back to top button