छत्तीसगढ

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ग्राम कोटवारो का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित

आदर्श आचार संहिता का ग्राम स्तर पर शत प्रतिशत पालन कराने कोटवारो कों दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण दौरान आदर्श आचार संहिता मे किये जाने योग्य कार्यवाही एवं प्रतिबंधित कार्यवाही के बारे मे दी गई समझाईस

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होना पाये जाने पर सम्बंधित थानो मे तत्काल सूचना देने हेतु किया गया निर्देशित

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का प्रत्येक ग्राम स्तर पर शत प्रतिशत पालन कराए जाने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा

आज दिनांक कों जिले के समस्त थाना/चौकी मे एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर ग्राम कोटवारो कों आदर्श आचार के नियमो कों बताकर आदर्श आचार संहिता मे की जाने वाली कार्यवाही सहित प्रतिबंधित कार्यवाही के बारे मे विस्तार से बताकर चुनावों के दौरान ग्राम कोटवार के कर्तव्यों के बारे मे बताया गया।

प्रशिक्षण शिविर मे प्रत्येक ग्राम कोटवार कों अपने अपने ग्राम स्थित मतदान केंद्र की वास्तविक स्थिति के बारे मे पूछताछ किया गया, इस दौरान ग्राम मे ठहरने वाले बाहरी व्यक्तियों के बारे मे थाना मे सूचना देने की जानकारी दी गई, साथ ही मतदान केंद्र मे चुनाव से पूर्व मतदान दल के साथ समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।

थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा ग्राम कोटवारो कों ग्राम स्तर पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल सम्बंधित थाना कों सूचित करने हेतु निर्देश दिए गए, प्रशिक्षण के दौरान जिले के समस्त थाना/चौकी के कोतवार उपस्थित रहे।

Back to top button