दौड़ में सफल होने के लिए अपना दमखम लगाते अभ्यर्थी।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अग्निवीर सेना भर्ती रैली की प्रक्रिया चल रही है। यह भर्ती रैली 4 दिसंबर को शुरू हुई थी। 3 दिनों में 3008 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए और 999 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए युवा शारीरिक दक्षता परीक्षा में अपना दमखम दिखा रहे हैं। पहले दिन से ही युवाओं में भर्ती रैली में शामिल होने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण जिलावार रोस्टर के अनुसार, सेना के अधिकारियों की निगरानी में किया जा रहा है। अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन की बात करें तो जांजगीर-चांपा और सारंगढ़ जिले से कुल 770 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमें से 285 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए।
अग्निवीर भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट देते हुए युवा।
दूसरे-तीसरे दिन इन जिलों से आए कैंडिडेट
अग्नीवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन सक्ती, मुंगेली, रायगढ़, सरगुजा, बीजापुर, कोरबा और गरियाबंद जिलों के 1063 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे। जिसमें 351 अभ्यर्थी दौड़ में सफल रहे। तीसरे दिन बालोद और बिलासपुर जिला के युवाओं ने अपना कौशल दिखाया।
इसमें कुल 1175 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें से 363 युवाओं ने दौड़ पास की है। दौड़ में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल जांच की प्रक्रिया से गुजरना होता है।